Afghanistan wicketkeeper-batsman Afsar Zazai survived a horrific car accident suffering minor head injuries on Saturday.The news of the car accident was broken by a local journalist and former media manager of Afghanistan cricket board M Ibrahim Momand.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज अफसर जेजई की कार शनिवार को दुर्घटनाग्रास्त हो गई और इस हादसे में वो घायल हो गए। नेशनल टीम के इस विकेटकीपर ने अपनी टीम के खिलाफ आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार मिली थी। जेजई के कार एक्सीडेंट की खबर के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम मोहम्मद ने अपने ट्विटर पर शेयर किया।
#Afghanistanwicketkeeper #AfsarZazai #Caraccident